Monday 13 January 2014

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोहड़ी की दी शुभकामनाएं


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र को मकर संक्रांति, लोहड़ी एवं पोंगल की बधाई दी और उम्मीद जतायी कि ये त्योहार विकास एवं प्रगति के दूत होंगे.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, मैं भारत के सभी नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं तथा उनकी समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि फसल कटाई भावी विकास एवं प्रगति के प्रारंभ का दूत हो तथा हमारे देश के समग्र विकास के मकसद से हमें काम करने के लिए प्रेरित करे.
मनमोहन ने ध्यान दिलाया कि संक्रांति वर्ष के पारंपरिक शुभ काल की शुरुआत की ओर इंगित करती है. लोहड़ी एवं पोंगल फसल कटाई के त्योहार है. यह किसानों, पारंपरिक लोकाचार, संस्कृति एवं अर्थव्यवस्था के योगदान का उल्लास मनाने का अवसर होता है.
उन्होंने अपने संदेश में कहा, इन सभी त्योहारों से एक नयी शुरुआत होती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन त्योहारों से सभी को समृद्धि एवं प्रसन्नता मिले. पोंगल एवं मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनायी जायेगी.
·          लोहड़ी|

No comments:

Post a Comment